टीकाकरण में आयी तेजी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता युवाओं को कर रहीं जागरूक

ब्लाक के प्रत्येक गावों में चलाया जा रहा है किशोर-किशोरियों के जागरूकता का अभियान
गृह-भ्रमण के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर टीकाकरण के लिये कर रहीं प्रेरित
मऊ, 20 जनवरी 2022

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नारायण दुबे ने बताया कि जनपद में 100 फीसदी कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। जिले में अब तक किशोर-किशोरियों को 74,596 प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। वहीं पोर्टल पर 1000 किशोर-किशोरियों ने अपना स्लॉट बुक करा लिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी के सहयोग से हम जल्द लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) गीता तिवारी ने बताया कि जिले में युवाओं में कोविड-19 टीकाकरण के जागरूकता के अभियान में प्रत्येक ब्लाक के सभी गांव में घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा युवाओं से मिलकर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही उन्हें टीकाकरण से होने वाले फायदे और बचाव के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे ही परदहां ब्लाक के विभिन्न गांव में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह-भ्रमण अभियान के तहत प्रत्येक घर में पहुंचकर वहां पर मौजूद किशोर-किशोरियों से संपर्क कर उन्हें वैक्सीनेशन की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। ब्लॉक के 212 संचालित केन्द्रों के अंतर्गत आने वाली 180 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक कार्य दिवस में कोविड प्रोटोकॉल के साथ युवाओं को संवेदीकरण का कार्य कर रही हैं।

यूएनडीपी के डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चैन मैनेजर कामाख्या मौर्य ने बताया कि जिले में अब तक कोशोर किशोरियों को लगाये जाने वाला कोरोना प्रतिरोधक टीका 15000 वायल आया था। जिसे सभी कोल्ड चैन सेन्टरों पर भिजवा दिया गया है, वहां से आवश्यकतानुसार प्रत्येक सत्र स्थलों पर समय पर उपलब्ध करा दिया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज