भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की आवश्यक कामकाजी बैठक पुरानी तहसील स्थित एक प्लाजा में सम्पन्न हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की,देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश लंबे समय तक भ्रष्टाचार, माफिया आतंक, और तुष्टिकरण आदि समस्याओं से पूरी तरह से ग्रस्त था। पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपना वोट बैंक साधा। लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश ने अपनी खोई हुई संस्कृति और विरासत को पुनः प्राप्त किया साथ ही में विकास की नई गाथा लिखी है।

2017 में जब योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रदेश को पूरी तरह से सामर्थ्यवान राज्य बनाने के लिए संकल्प लिया। आज यह प्रत्यक्ष दिखाई देता है की जो चुनौतियां उन्हे विरासत में मिली थी उनका मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में तेजी से समाधान किया गया है। उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। मऊ जनपद में भाजपा की सरकार आने के बाद हजारों करोड़ की परियोजनाएं संचालित की गई है। पिछले साल ही मुख्यमंत्री योगी जी ने यहां 136.35 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अभी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री जी ने 22497 करोड़ रुपए की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया है। जिसका सीधा लाभ मऊ जनोड़ को मिलेगा। जन ही मऊ जनपद में मेडिकल कालेज जा भी निर्माण होने वाला है। भाजपा की सरकार बिना किसी भेदभाव के किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला योजना, शादी अनुदान,कन्या सुमंगला,पेंशन योजना इत्यादि तमाम योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को दे रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से हजारों लोगों को पक्की छत उपलब्ध कराई गई है। सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। भरपूर मात्रा में बिजली की उपलब्धता हो रही है जिससे प्रदेश और जिले के व्यापारियों को सोने व्यापार में सहूलियत हो रही है। बिजली की पर्याप्त उपलब्धता और सरकार की सहूलियत के कारण मऊ जनपद का वस्त्र उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है अब कार्यकर्ताओं की बारी है,सभी कार्यकर्ता सरकार को योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए। इस अवसर पर जिला प्रभारी सहजानंद राय,विधायक श्रीराम सोनकर,विजय राजभर,हरिनारायण राजभर,योगेंद्र राय,दुर्गविजाय राय, भरत लाल,राकेश मिश्रा,रामाश्रय मौर्य,संजय पाण्डेय,आनंद सिंह,संतोष सिंह,अनिल श्रीवास्तव, भरत भैया,संगीता द्विवेदी,रामप्रवेश राजभर, राकेश तिवारी,अंजनी सिंह,सीता राय,सुब्बाराव भारती,राकेश सिंह,कृष्ण कांत राय,सुधीर सोनकर,सुनील यादव,पुनीत यादव,संतोष राय,विनोद वर्मा,मनीष मद्धेशिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज