मऊ में दबंग स्कूल संचालक ने किसान के खेत में खोला खिड़की,बच्चे कूड़ा फेंक करते हैं फसल बर्बाद
*मानको को ताक पर रख कर हथिया लिया मान्यता *खटारा वाहनों से स्कूल आने को प्रबंधक करता हैं मजबूर
कोपागंज (मऊ )क्षेत्र के भद्सामानोपुर ग्रामसभा में स्थित सनराइज़ पब्लिक स्कूल के दबंग प्रबंधक द्वारा ज़मीन कब्जा करने के गंदी नियतसे स्कूल के पास किसान के खेत में एक साथ नौ खिड़कियां खोल दिया गया !इसकी सूचना जब किसान को हुई तो किसान ने खिड़की बँद करने को कहा तो दबंग प्रबंधक ने खेत को कुछ पैसा लेकर स्कूल के नाम करने को कहा ,जिससे आहत किसान ने जिलाधिकारी मऊ का दरवाजा खटखटाया जिस पर जिलाधिकारी मऊ ने उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया ,पर एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी दबंग प्रबंधक पर कोई हाथ डालने की जुर्रत नही दिखा रहा हैं !वही पीडित किसान मुख्यमंत्री को कई बार पत्र लिख न्याय की गुहार लगायी गयी पर जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा जनहित के कार्यों में रुचि नही लेने से आमजन को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा हैं !ज्ञातव्य हो की दबंग प्रबंधक की ऊँची कक्षाओं की मान्यता की फाइल अटकी हैं जबकि ऊँची कक्षा का क्लास चलाया जाता हैं अब शासन के कड़े रुख से उस विद्यालय में कभी भी अधिकारीयों के छापे पड़ सकते हैं