नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जितने पर डॉ संजय सिंह ने दी बधाई

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने ख़ुशी जताते हुए बताया की भारत को 13 साल बाद गोल्ड मैडल मिलना बहुत ही ख़ुशी की बात है और उससे भी ज़्यादा ख़ुशी इस बात से है की भारत को पुरे 121 साल के इंतज़ार के बाद एथलेटिक्स में गोल्ड मिला है।आगे डॉ सिंह ने कहा की हमारी तरफ से नीरज चोपड़ा को ढेर सारी शुभकामनाये और मेरी दुआ है भविष्य में वो ऐसे ही देश का नाम रोशन करते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज