लोकसभा में अनुराग के बोल पर मचा बवाल, सदन चार बार हुआ ठप

मौजूदा सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इस पहले बड़े हंगामखेज विवाद की शुरुआत टैक्स संबंधी कानून में संशोधन विधेयक में पीएम-केयर्स फंड को रियायतें देने के प्रस्ताव पर हुई।..

कोरोना काल में शांति से चल रहे मानसून सत्र के दौरान वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बोल ने शुक्रवार को लोकसभा में भारी बवाल खड़ा कर दिया। विपक्षी दल कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अनुराग और कुछ भाजपा सदस्यों के विवादित बयानों पर जमकर हंगामा किया और इसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही चार बार ठप हुई। विपक्षी तेवरों को देखते हुए अनुराग ठाकुर ने आखिरकार खेद जताया, तब सदन की कार्यवाही चल पायी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में हुई घटना को लेकर अपनी पीड़ा का इजहार किया। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ने जिस तरह सामंजस्य बनाकर पूरे माहौल को संभाला उसके लिए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने उनकी तारीफ की।

इस सत्र में सत्‍तापक्ष और विपक्ष के बीच पहला बड़ा विवाद

मौजूदा सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इस पहले बड़े हंगामखेज विवाद की शुरुआत टैक्स संबंधी कानून में संशोधन विधेयक में पीएम-केयर्स फंड को रियायतें देने के प्रस्ताव को शामिल करने को लेकर हुई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जब यह विधेयक पेश किया, तब कांग्रेस के शशि थरूर, मनीष तिवारी और अधीर रंजन चौधरी के साथ तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कुछ विधायी प्रस्तावों पर सवाल उठाया। पीएम-केयर्स फंड को टैक्स संशोधन बिल में लाने पर एतराज जताया। इनका तर्क था कि प्रधानमंत्री राहत कोष पहले से है और पीएम केयर्स में जमा हुई राशि को इसमें ट्रांसफर कर दिया जाना चाहिए। पीएम-केयर्स फंड के कैग और आरटीआइ में नहीं रखे जाने पर सवाल उठाए गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज