वित्त मंत्रालय ने इन चीजों की छपाई पर रोक लगाने के दिए निर्देश, डिजिटल अपनाने पर जोर
नई दिल्ली, एएनआइ। डिजिटल की बढ़ती मांग और इससे मिलने वाली सहूलियत को देखते हुए वित्त मंत्रालय भी डिजिटलीकरण की ओर बढ़ चला है। मंत्रालय अब कैलेंडर, डायरी और अन्य समान सामग्री जिनकी पहले भौतिक तौर पर छपाई होती थी उसे बंद कर रहा है। अब इन सामग्रियों का इस्तेमाल डिजिटल तौर पर होगा।
दरअसल, डिजिटल को बढ़ावा देने के मकसद से वित्त मंत्रालय ने 2 सितंबर को दिशानिर्देश जारी किए, जिनमें डायरी, ग्रीटिंग कार्ड, कॉफी टेबल बुक, कैलेंडर को भौतिक रूप से छापने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। निर्देश में कहा गया कि ऐसी सभी वस्तुओं को अब केवल डिजिटल रूप में जारी किया जाएगा।
बुधवार को व्यय विभाग की ओर से कहा गया कि जैसा कि दुनिया तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रही है, इसे देखते हुए समय की बचत और नए नए तकनीक का इस्तेमाल करना किफायती, कुशल और प्रभावी माना जाता है। इसमें कहा गया, भारत सरकार ने फैसला किया है कि दीवार कैलेंडर, डेस्कटॉप कैलेंडर, डायरी की प्रिंटिंग अब नहीं होगी। यह दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।