राजीव राय ने तहलका न्यूज़ मऊ के चीफ एडिटर अरुण सिंह भीमा का कुशल क्षेम जाना

ब्यूरो,मऊ

मऊ-सपा प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता राजीव राय ने आज पत्रकार अरूण सिंह भीमा के हालचाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुच कर कुचल क्षेम पूछा।बतातें चले कि कई महीनों से असाध्य रोग,कैंसर से पीड़ित हैं।जिनका इलाज वाराणसी होमी भाभा से चल रहा हैं।कई दिनों से अपने आवास परदहां मिल गेट पर ही रह रहें हैं।बीमारी की जानकारी होने पर राजीव राय व सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव,कुद्दुम अंसारी,सहित अन्य सपा नेता भी साथ में थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज