LIVE Rajsthan Politics Update: कांग्रेस ने विधानसभा में पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव, बहस जारी

राजस्थान में लगभग एक महीने से जारी सियासी घमासान के बीच आज से विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है।...

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान में महीनों से जारी खींचतान के बाद आज से विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने विधानसभा में आज विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है। फिलहाल इस प्रस्ताव पर सदन में बहस चल रही है। आज विधानसभा सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। बता दें कि इससे पहले आज सत्र की शुरुआत के बाद कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को विश्वास मत के लिए नोटिस सौंपा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर गुरुवार शाम को हुई विधायक दल की बैठक में विश्वास मत पर फैसला लिया था।बता दें, आज सदन में भाजपा भी गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा वाली है। वहीं, बसपा ने राजस्थान में अपने विधायकों से विश्वास मत कराए जाने की स्थिति में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के निर्देश दिए हैं।

सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कांग्रेस ने विधानसभा में आज विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कानून और संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल(Shanti Kumar Dhariwal) ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया है। फिलहाल इस प्रस्ताव पर सदन में बहस चल रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज