क्रिकेट प्रतियोगिता मे ठैचा टीम का शानदार प्रदर्शन

रतनपुरा (मऊ)! स्वर्गीय राम शकल सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार के दिन बलिया जनपद की बहुता की टीम और मऊ जिले के ठैचा-रतनपुरा के बीच हुआ। जिसमे ठैचा- रतनपुरा की टीम विजेता रही। स्थानीय नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में विगत 16 दिसंबर 2018 से क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा था ।रविवार के दिन फाइनल मैच में ठैचा की टीम ने पहले टास जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया ,बहुता की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए ! बहुता के तरफ से उमेश ने सर्वाधिक 40 रन बनाए ! लक्ष्य का पीछा करते हुए ठैचा-रतनपुरा ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। ठैचा के तरफ से राहुल और विनोद ने अर्ध शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को विजई बनाया । विजेता टीम को 10000 नगद के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई ! तथा उपविजेता टीम को 5000 नगद के साथ ट्राफी दी गई। इस प्रतियोगिता में राहुल को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। क्रिकेट की हर कैटेगरी जैसे बेस्ट फील्डिंग ,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर ,बेस्ट कैचर का इनाम खिलाड़ियों को दिया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में दर्शकों की काफी अहम भूमिका रही ! प्रत्येक मैच में लगभग 4 -5 हजार दर्शक उपस्थित होते थे। लेकिन फाइनल में यह संख्या 5 हजार पार कर गई थी। आयोजक मंडल मे धर्मेंद्र गोस्वामी,कर्ण प्रताप सिंह, धर्म प्रताप सिंह ,अभिमन्यु सिंह प्रमुख थे! इस क्रिकेट आयोजन में नारद राय पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नारद राय ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया ! उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उचित प्रशिक्षण मिले ! वह भी अपना नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग लेकर रोशन कर सकते हैं ! नेहरू इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने आयोजक मंडल की भूरी भूरी प्रशंसा की ! इस अवसर पर समाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राघवेंद्र बहादुर सिंह , विजय बहादुर सिंह ,डॉ राकेश सिंह ,कृष्ण मोहन सिंह ,दीपू लाल श्रीवास्तव समेत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ! आयोजक मंडल ने अगले वर्ष भी प्रतियोगिता के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की !



अन्य समाचार
फेसबुक पेज