जब जाति जनगणना हो रही थी तो विपक्ष कहां था -अनिल राजभर( श्रम व रोजगार मंत्री)
उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम व रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने भारत से कामगारों को इजराइल भेजने को कामगारों के लिए अच्छा अवसर करार दिया है । वहीं कर्नाटक में हिजाब से प्रतिबंध हटाने को सरकार का सड़क छाप व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला फैसला कहा है । साथ ही जातिगत जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आज जातीय जनगणना की बात करने वाले लोग जब 2011 में जनगणना हो रही थी तो कहां सोए थे । राहुल गांधी क्या बेचने व अखिलेश कहां पर्यटन करने गए थे ।" वहीं राम मंदिर के उद्घाटन पर अखिलेश को निमंत्रण को लेकर कहा कि अखिलेश यादव को परेशान नहीं होना चाहिए अभी समय है । हो सकता है कि उन्हें भी एक निमंत्रण चला जाए ।
बलिया के गौरा गांव में लगे गोविंद शाह के मेले में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारत से कामगारों को इजराइल भेजे जाने को लेकर कहा कि कुशल कामगारों की मांग इजराइल सरकार ने की है और ये कुशल कामगारों के लिए अच्छा अवसर है । उन्होंने दावा किया कि एक लाख कुशल कामगारों को इजराइल भेजे जाने के लक्ष पर हम काम कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश से कम से कम दस हजार कामगार इजराइल जाएं इस कार्यक्रम को हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कामगारों की उम्र 18 से 55 वर्ष हो व उन्हें थोड़ी अंग्रेजी आनी चाहिए । भवन निर्माण, गार्ड व कारपेंटर जैसे कामगारों की मांग इजराइल सरकार द्वारा की गई है ।
- वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार द्वारा विद्यालयों से हिजाब पर प्रतिबंध को हटाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर संकीर्णता है तो सरकार को विचार करना चाहिए इससे किसी का भला नहीं होता चाहे सरकार किसी की भी हो । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका ये फैसला सड़क छाप व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने करने के लिए लिया गया है ।
VO -3- वहीं रोजगार के सवाल पर उन्होंने दावा किया कि पिछले छः वर्ष के अंदर आठ लाख से भी ज्यादा बेरोजगारों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सरकारी नौकरी से जोड़ा गया है । वहीं निजी छेत्र में दस लाख से भी अधिक बेरोजगारों की समस्या का समाधान किया गया है और बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के अवसर को उपलब्ध कराने के लिए सरकार बड़े स्तर पर कार्यक्रम चला रही है । उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को स्वरोजगार के माध्यम से लोगों को रोजगार देने का एक बड़ा सशक्त माध्यम सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि इन आंकड़ों को 75 वर्ष की सरकार में योगी व मोदी सरकार को छोड़कर कहीं कोई आंकड़ा दिखा दें तो जो कहें वो हार मान जाएंगे ।
VO -4- वहीं जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा में द्वीमत के सवाल पर उन्होंने कहा कि "मैं भी कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी कभी जातीय जनगणना की विरोधी नहीं रही है ।" कांग्रेस व सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "आज जातिय जनगणना की बात करने वाले लोग जब 2011 में देश की जनगणना हो रही थी तो कहां सोए थे । उन्होंने कहा कि उनके ही समर्थन से दिल्ली की कांग्रेस पार्टी की सरकार चल रही थी तो राहुल गांधी क्या बेचने गए थे व अखिलेश कहां पर्यटन करने गए थे ।" उस समय इन लोगों को पिछड़ा व दलित नहीं दिखाई दिया और आज वोट के लिए ये जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं । इसी लिए इन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है ।
वहीं अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन में अखिलेश यादव को आमंत्रित किये जाने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को परेशान नहीं होना चाहिए राम मंदिर के उद्घाटन में अभी समय है । हो सकता है कि उन्हें भी एक निमंत्रण चला जाए । अखिलेश यादव अभी क्यों अधीर हो रहे हैं ।