जनसँख्या पर रोक लगायें, देश को प्रगति पर लायें
जनपद के हनुमान नगर भीटी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर आरंभ हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
मऊ, 11 जुलाई 2022
विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर जिले के हनुमान नगर भीटी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर 11 जुलाई सोमवार को अर्बन नोडल डॉ वकील अली और मेडिकल आफीसर डॉ अभिषेकं राय ने फीता काटकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया जो 31 जुलाई तक चलेगा। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नरायन दुबे का।
डॉ दुबे ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा जिले में निवास कर रहे दंपतियों, नव विवाहित जोडो को परिवार नियोजन के सभी अस्थाई व स्थाई साधनों को अपनाने तथा महिला पुरुष नसबंदी के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ इसे अपनाने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे अधिक से अधिक आबादी परिवार नियोजन के साधनों को अपना कर बढ़ती हुई जनसँख्या को स्थिर रख सकें।
भीटी निवासी 25 वर्षीय सुंदरी राजभर ने बताया कि उन्हें आशा उषा पांडे ने इस अंतरा परिवार नियोजन के अपनाने के तरीके को बताया था, जिसको इन्होंने आज प्रयोग में लिया है।
हनुमान नगर भीटी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 26 वर्षीय गुंजन राजभर ने बताया कि उन्होंने छाया की सुविधा प्राप्त की है और इससे फायदा मिला तो आगे जो भी आशा दीदी बताएंगी वह हम करेंगे।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 121 हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जिला महिला चिकित्सालय पर जनसंख्या स्थिरता अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जोकि जुलाई के आखिर तक चलेगा। इस पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुवात यूपी के सीएम के द्वारा वर्चुवली आरंभ कर संबोधित किया गया। जिसे हमारे जनपद के सभी 121 हेल्थ वेलनेश सेन्टरों पर सभी सीएचओ ने सरकार द्वारा दिये गये लैपटॉप पर अपने लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना।
पीएसआई के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसोदिया ने आशा को बताया कि वह दंपति, नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन से क्या लाभ हैं और साधनों को अपनाकर किस प्रकार सुखी रखा जा सकता है इसके बारे में भी लाभार्थियों को अवगत कराएं।
परिवार नियोजन महत्वपूर्ण तथ्य-
परिवार नियोजन से मातृ एवं शिशु रुग्णता एवं मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
छोटा परिवार सुखी परिवार होता है।
पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में आसान, चन्द मिनटों में होने वाली और कम जटिल है।
गर्भावस्था को रोकने के साथी संक्रमण को रोकना और यौन व प्रजनन स्वच्छता में सुधार करना पुरुष की भी ज़िम्मेदारी है।
गर्भनिरोधक न केवल बच्चों के बीच दूरी सुनिश्चित करते हैं बल्कि कैंसर और एनीमिया को भी रोकते हैं।
परिवार नियोजन पर बेहतर निर्णय लेने के लिए पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग महत्वपूर्ण है।
परिवार नियोजन शादी के ठीक बाद या उससे पहले ही शुरू हो जाना चहिए।