माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज में माधोसिंह राव छठे स्थान पर रहे
रिपोर्ट : रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा के छात्र माधुसिंह राव पुत्र भीखसिंह मनोरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा कला वर्ग 2021 में छठे नंबर पर रहकर सिरोही जिले का नाम रोशन किया । छात्र कल्याण परिषद् के प्रदेश संरक्षक गोपालसिंह राव ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 कक्षा 10 , राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 ,कक्षा 12 एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 ,कक्षा 12 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 27 अक्टूबर 2021 तक आमंत्रित किए थे । इस परीक्षा का आयोजन संपूर्ण राज्य के जिला मुख्यालय पर 5 दिसंबर 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हुआ ।
परीक्षा में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनके विज्ञान वाणिज्य कला वर्ग में न्यूनतम 80% अंक थे। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर अब माधो सिंह राव को प्रतिमाह 2000 छात्रवृत्ति मिलेगी।माधोसिंह की इस उपलब्धि पर सिरोही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा गंगा कलावंत ,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा भंवरसिंह,सीबीईओ हीरालाल माली ,प्रधानाचार्य मणोरा कांतिलाल आर्य ,आर.ई.एस जब्बरसिंह , आर.ई.एस बलवीर सिंह , महेन्द्रसिंह , दशरथसिंह पोसालिया ,हम्मीरसिंह पोसालिया , केसरसिंह बुटडी, गोपालसिंह पोसालिया , ईश्वरसिंह चांदाणा , ईश्वरसिंह कारोली , हमीरसिंह ऐवडी , थानसिंह कारोली सहित अनेकानेक शिक्षाविदों , शिक्षा अधिकारियों , शिक्षकों ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।माधोसिंह ने इस सफलता के लिये कठोर परिश्रम के साथ गुरुजनों , माता - पिता का आशीर्वाद तथा भाई देवीसिंह की प्रेरणा बताया ।