वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को हुआ निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण
शारदा नारायण अस्पताल और रोटरी क्लब के तत्वाधान में 66 लोगो की हुई जांच
मुहम्मदाबाद गोहना। रोटरी क्लब जनपद मऊ और शारदा नारायण अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मुहम्मदबाद गोहना कस्बा के जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम में मौजूद 66 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं दी गई। शिविर के आयोजक रोटरी क्लब के अध्यक्ष और शारदा नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि यहां मौजूद सभी वृद्धजनों के हृदय, पेट, आंख, नाक, कान, गला, आदि की जांच की गई। आवश्यकतानुसार सभी लोगों को दवाएं दी गई हैं। बताया कि सभी लोगो को नियमित योगा करने टहलने और चिंता मुक्त रहने की सलाह दी गई हसि ताकि शुगर मोटापा और अन्य बीमाररियो से बचा जा सके। डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ लोगो में कैल्शियम की कमी पाई गई उन्हें आवश्यक उपचार कर दवा प्रदान किया गया है। कहा कि अधिकांश वृद्ध जनों को आंख संबंधित, बीमारी ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, पीसीओ और धुंधली रोशनी की शिकायत है जिसको लेकर शारदा नारायण अस्पताल के आंख रोग विशेषज्ञ द्वारा उनका चेकअप किया गया और उनका पूरा रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है। अगले शिविर में आवश्यकता अनुसार उनका ऑपरेशन और चश्मा मुफ्त प्रदान किया जाएगा। डॉक्टर सुजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी लोगों को मास्क पहने और लगातार हाथ धुलने की सलाह दी गई है ताकि संभावित बीमारी का शिकार होने से बच सकें। इस दौरान रोटरी क्लब के डॉ सुजीत सिंह, रोटरी क्लब के सचिव सचिंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, पुनीत श्रीवास्तव,प्रतीक जायसवाल, प्रबंधक लक्षिराम प्रसाद, कीर्तिमान पंकज, संजय कुमार गांधी, किरण भारद्वाज, मुकेश कुमार, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।