अनमोल रत्न रामेश्वर प्रसाद मद्धेशिया की सहादत पर मऊ में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

ब्यूरो,मऊ

मऊ :देश भक्ति के अनमोल रत्न रामेश्वर प्रसाद मद्धेशिया की शहादत पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा मऊ के युवाओ द्वारा केन्द्रीय समिति के आह्वान पर नगर के सहादत पुरा स्थित मद्धेशिया अतिथि भवन के सभागार मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर वैश्य सभा के प्रमुख राम दास गुप्त ने कहा कि शहीद स्व रामेश्वर गुप्ता भारतीय सेना के BRO,(बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन) के अंतरगत GRIF(जनरल रिज़र्व इंजिनीरिंग फ़ोर्स)में कार्यरत थे,जिनकी ड्यूटी तिनसुखिया से तीन घंटे की सड़क दूरी पर अरुणांचल प्रदेश स्थित अत्यंत दुर्गम चाइना बॉर्डर की चोटी पर थी।

जंहा शहीद रामेश्वर गुप्त ने भारत माँ की सेवा में अपने आप को न्योछावर करके इतिहास के पन्नो में अपना नाम अंकित करा लिया। यह उनकी विरासत ही थी कि उनके पिता स्व. सिंहासन गुप्ता भी इसी विभाग में कार्यरत थे जिनकी सेवाकाल में मृत्यु के उपरांत इन्हें सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ था।इस अवसर पर युवा संगठन के प्रांतीय महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि स्व. रामेश्वर गुप्ता अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी के साथ दो दो पुत्र-पुत्रियाँ और बुज़ुर्ग माँ को छोड़ गए है। समाज के सम्मुख यह जिम्मेदारी आन पड़ी है कि शहीद के सपनो को तन मन और धन से एक जुट होकर साकार किया जाए,यही उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि होगी।

इस अवसर पर कैंडील जलाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे मुख्य रूप से विजय गुप्ता , युवा प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया, वेदप्रकाश आर्य ,संजय मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया, अमन मद्धेशिया, विकाश मद्धेशिया, पुनीत कुमार, अखिलेश मद्धेशिया, अमरनाथ मद्धेशिया, इंदारा से रोशन जी, पप्पू गुप्ता, ऋषिराज जी, पुराघाट से अतुल गुप्ता, विवेकानंद जी, दोहरीघाट से आशीष गुप्ता, विवेक गुप्ता पूर्व चेयरमैन गुलाबचंद गुप्ता, आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज