व्यापारी सरकार का एजेंट नहीं -उमाशंकर ओमर

नगर इकाई का किया गया गठन

मऊ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद इकाई की बैठक जिला कार्यालय अलाउद्दीनपुरा में जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भारी संख्या में व्यापारी एवं बुनकर उपस्थित थे। श्री ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2020 से वित्तीय वर्ष 2019- 2020 में कुल बिक्री 10 करोड़ से अधिक है, उन पर टी सी एस लागू होगा, और किसी एक खरीदार को वर्ष में 50 लाख से ऊपर की बिक्री पर बिल में ही टीसीएस एकत्रित करके सरकार को जमा करना होगा ।श्री ओमर ने कहा कि व्यापारी सरकार का एजेंट नहीं है, हमारे व्यापार मंडल ने वित्त मंत्री से समय मांगा है ,हमारी बातों को स्वीकृत नहीं किया गया तो व्यापारी इसका जोरदार तरीके से विरोध करेंगे। व्यापारियों की बैठक में सर्वसम्मति से मऊ नगर व्यापार मंडल का विधिवत गठन किया गया। हाजी शफीक अहमद डायमंड अध्यक्ष ,हाजी जमील सेठ, सत्यदेव केडिया, हाजी इश्तियाक , आजाद यादव, शीतल प्रसाद बरनवाल, परवेज अहमद आहूजा, बबलू राय को उपाध्यक्ष बनाया गया। बाबूलाल अग्रवाल को महामंत्री, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद इमरान, अनूप अग्रवाल, गोपाल जी कनौजिया, रवि शंकर खंडेलवाल तथा रामू यादव को मंत्री बनाया गया। हाजी इकबाल अहमद, शंकर कल्याणी, अनिल कुमार विश्वकर्मा , फकरू जमा मंत्री, जलालु राइन को प्रचार मंत्री तथा अभिषेक खंडेलवाल को आय-व्यय निरीक्षक बनाया गया। जिलाध्यक्ष ने नव चयनित कार्यसमिति से बेहतर परफारमेंस दिए जाने की अपेक्षा की। और पूरी जिला कार्यसमिति ने उन्हें बधाई दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज