कोरोना से मुक्ति हेतु किया गया यज्ञ

ब्राह्मण विकास परिषद ने की कोरोना के समाप्ति की कामना

मऊ: नगर के शीतला माता मंदिर में ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना को जल्द से जल्द समाप्ति के लिए हवन का आयोजन किया गया । यज्ञ में तीन जजमान डॉ एस सी तिवारी , डॉ ए के मिश्र एवं डॉ सर्वेश पांडेय ने हवन में आहुति देकर विश्व के कल्याण एवं सबकी सुख शांति के लिए हवन किया , एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द पूरे विश्व से कोरोना महामारी की समाप्ति हो । इस बाबत ब्राह्मण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक डॉ एस सी तिवारी ने बताया कि जैसा कि शास्त्रों में विदित है कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है । मानव जाति को यज्ञ करना बहुत जरूरी है , इससे नियम बद्ध होना जरूरी है । यज्ञ नहीं करने से हम निरंकुश हो जाते हैं । हमारे अंदर सोचने समझने की क्षमता शून्य हो जाती है । हम सही गलत की पहचान नही कर पाते हैं । यज्ञ करने से यज्ञ करता किसी कार्य को करने से पहले यह सोचता है कि वह कार्य करने जा रहा है वह सोचता है कि वह कर प्रकृति के लिए , समाज के किये और सर्व मानव समाज के लिए लाभकारी है या नही । यह सोचने के बाद ही वह आगे कार्य करने के लिए कदम उठता है । इस लिए सम्पूर्ण मानव जाति के लिए यज्ञ जरूरी है । ब्राह्मण विकास परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ पंकज उपाध्याय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को खत्म करने के लिए ब्राह्मणों द्वारा हवन किया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द कोरोना महामारी समाप्त हो सके और वातावरण शुद्ध हो सके । इस हवन और यज्ञ के द्वारा वातावरण के शुद्ध होने और जन कल्याण की कामना के लिए यह हवन किया जा रहा है । और आशा करते हैं कि चाइना से निकला कोरोना वायरस जल्द आए जल्द इस दुनिया से समाप्त हो सके । इस यज्ञ में मुख्य रूप से अजय तिवारी , नागेंद्र मिश्र , प्रशांत पांडेय , पंकज उपाध्याय , राजन पांडेय , डॉ मयंक चौबे , गजेंद्र पांडेय , विनीता पांडेय , कुशुम चौबे , पूनम पांडेय , सुमन उपाध्याय , रश्मि उपाध्याय , आभा त्रिपाठी , गीता पांडेय आदि लोग मौजूद रहे । वही यज्ञ पुजारी अमित कुमार पांडेय ने कराया



अन्य समाचार
फेसबुक पेज