वाहन के टक्कर से टूटा रेलवे क्रॉसिंग के गेट का पाइप

पुलिस के हवाले किया गया मैजिक वाहन चालक

मऊ:/रतनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिमी गेट का पाइप में मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद गेटमैन ने मैजिक चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गेट का पाइप टूटने से आधे घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद रहा और दोनों तरफ गाड़ियों की लगभग 5 किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। वैकल्पिक व्यवस्था से ट्रेन गुजारी गईं और पुलिस के सहयोग से आधे घंटे से जाम में फंसे लोगों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रविवार को सुबह 11.20 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 9046 अप गुजरने वाली थी। गेटमैन गेट बंद कर रहा था। तभी रसड़ा से आलमारी लादकर जा रही मैजिक वाहन चालक ने गेट पार करने के चक्कर में गाड़ी आगे बढ़ा दिया, वाहन के आगे बढ़ते हैं गेट का पाइप आलमारी से टकराकर टूट कर जमीन पर गिर गया। गेटमैन संतोष कुमार ने तुरंत मैजिक वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके पश्चात गेटमैन ने वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए किसी तरह गेट को बंद किया। उधर ताप्ती गंगा पूर्वी सिग्नल पर आकर खड़ी हो गई। स्टेशन मास्टर ने ताप्ती गंगा के चालक और गार्ड को मेमो भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज