Crime News: 50 हजार के तीन इनामिया गिरफ्तार, विदेशों में सप्लाई करते थे चोरी की मोबाइल

मऊ जिले में 50 हजार रुपए के तीन इनामिया बदमाश कल पुलिस की गिरफ्त में आ गए। ये तीनों ही झारखंड राज्य के हैं। ये मऊ में गैंग बना कर मोबाइल चुराते थे, और उसे दूसरे देशों को सप्लाई करते थे। मऊ पुलिस को यह सफलता बृहस्पतिवार की रात रेलवे स्टेशन से मिली। इन तीनों पर गैंगस्टर के तहत तीन थानों में 9 मुकदमे दर्ज थे।

इन तीनों पर ही 50 -50 हजार के इनाम घोषित थे। पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 19.09.2024 को रेलवे स्टेशन के पास मुहल्ला मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ से 03 नफर मोबाइल चोर अभियुक्तगण शेखर माहतो पुत्र गोलकिया महतो निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जनपद साहेबगंज झारखण्ड, छोटू कुमार पुत्र जोगेन्दर महतो निवासी महराजपुर नया टोला थाना तालझारी जिला साहबगंज झारखण्ड, गोलकिया महतो पुत्र बालगोविन्द महतो निवासी महराजपुर नया टोला थाना तालझारी जिला साहबगंज झारखण्ड के कब्जे से चोरी के 28 अदद मल्टीमिडिया मोबाइल (लगभग 07 लाख कीमती) व एक अदद नाजायज तमन्चा व तीन अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । कडाई से पुछताछ किया गया तो उक्त द्वारा बताया किं अपने गाँव के लोगो को इकट्ठा कर प्रदेश के विभिन्न शहरो के मलिन बस्तियो मे रहकर भीड़ भाड़ वाले इलाको मे लोगो के जेब से व विभिन्न दुकान के काउन्टरो से मोबाइल को चुटकियो मे चुरा लेते है तथा इन मोबाइलो को पश्चिम बंगाल के रास्ते बाग्लादेश भेजवा देते है । उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करके चालान कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज