घोसी सांसद राजीव राय से मिले व्यापारी नेता उठाई मांगे

मऊ। मऊ और खुरहट के बीच किमी 1/0 पर तालीमुद्दीन इंटर कालेज कम्हरिया के सामने से अली नगर जाने वाले रास्ते पर मध्य कम ऊंचाई वाला अंडर पास बनवाए जाने की माँग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय से मिलकर उनको माँग पत्र सौंपा और समस्या से निजात दिलाने की माँग की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डा. रामगोपाल गुप्त ने सांसद को बताया कि नगर के हैदर नगर, अली नगर, रहजनिया नवपुरवा तथा कम्हरिया समेत दर्जनों मुहल्ले के हज़ारों लोग प्रतिदिन अपनी जान हथेली पर लेकर रेल लाइन को पार करके आते और जाते हैं। पहले सिंगल रेल लाइन थी अब तीन-तीन रेल लाइन हो गई है, जिससे आए दिन गरीब तबके के कमजोर, बुनकर, मज़दूर किसान रेल दुर्घटना के शिकार हो जा रहे और जान से भी हाथ गँवाना पड़ रहा है।

डा. रामगोपाल गुप्त ने कहा कि उक्त मुहल्लो में लगभग 25000 गरीब लोग निवास कर अपना जीवन यापन करते हुए रेलवे ट्रैक पार करते है। युवा संगठन के जिलाध्यक्ष अजहर फैजी ने कहा कि मुहल्ले के मरीजों के लिए एंबुलेंस, रिक्शा, ट्राली व स्कूल कालेज में छात्र-छात्राओं को आने जाने के लिए एल एच एस अंडर पास बनाना अति आवश्यक है। आमजन की समस्या को व्यापारी नेताओं द्वारा उठाए जाने पर सांसद राजीव राय ने ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आश्वासन दिया कि मैं निश्चित रूप से रेल मंत्री से मिलकर मांगो को मूर्त रूप दूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आनन्द कुमार, अभिषेक मद्धेशिया, नीरज अग्निवेश, हरिशंकर गुप्त, मुन्नू बरनवाल, प्रभाकर सिंह, इफ्तेखार अहमद, महातम यादव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज