व्यय प्रेक्षक ने उम्मीदवारों के व्यय लेखा का किया प्रथम मिलान

अनुपस्थित 6 उम्मीदवारों एवं चार उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक कैश एक बार में खर्च करने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन क्षेत्र 70-घोसी के लिए नामित व्यय प्रेक्षक शिवकुमार सालुंखे ने आज निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के व्यय लेखा का प्रथम मिलान जिला पंचायत सभागार में किया। प्रथम व्यय लेखा मिलान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र घोसी के कुल 28 उम्मीदवारों में से 22 उम्मीदवार प्रथम व्यय लेखा मिलन में शामिल हुए। अनुपस्थित 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ व्यय प्रेक्षक ने रिटर्निंग ऑफिसर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक उम्मीदवार द्वारा निर्धारित कैश सीमा 10000 रुपए से अधिक खर्च करने पर रिटर्निंग ऑफिसर को संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश व्यय प्रेक्षक ने दिए। जो उम्मीदवार आज प्रथम व्यय लेखा मिलान में शामिल नहीं हुए उनमें अरविंद राजभर भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी, मदन मांग समाज पार्टी, प्रेमचंद निर्दल, मोहम्मद इस्माइल अंसारी अवामी पिछड़ा पार्टी, रामबचन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, राजीव कुमार सिंह निर्दल शामिल है। इसके अलावा अवधेश जनता क्रांति पार्टी,रोली गुप्ता अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी, गोपाल सिंह आजाद अधिकार सेना,संतोष कुमार गुप्ता जनलोक विकास पार्टी द्वारा अपने चुनावी खाते से बिना नगद निकासी के ₹10000 से अधिक कैश पेमेंट किया गया, जिसके कारण उन्हें भी माननीय प्रेक्षक द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अगला व्यय लेखा मिलान दिनांक 25 एवं 30 मई,2024 को निर्धारित है, जिसमें सभी प्रत्याशी उपस्थित होना सुनिश्चित करे, अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित प्रत्याशी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज