जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अंतरविभागीय समन्वय बढ़ाते हुए टीम भावना से काम करने के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान गत माह प्रवर्तन कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में कम से कम 50% कमी लाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के अलावा शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रही दुर्घटनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने ऐसे स्थल जहां तीन या उससे ज्यादा सड़क दुर्घटना में मौतें हुई हैं, उनकी सूची भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा यातायात पुलिस के साथ ही अन्य संबंधित विभागों की टीम बनाकर ज्यादा दुर्घटना वाले स्थानो का स्थलीय निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने तथा अंतर विभागीय समन्वय बढ़ाते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे एक अभियान के तौर पर लेते हुए कार्य करने को कहा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौतों को कम किया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मोड वाले स्थानो से अतिक्रमण हटाने, कनेक्टिंग सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने एवं आवश्यकता अनुसार टर्निंग रेडियस भी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट,क्षेत्राधिकारी,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अधिशासी अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने को भी कहा। सड़क किनारे गढ्ढो के दृष्टिगत उन्होंने किनारो पर व्यवस्थित ढंग से मिट्टी के माध्यम से गढ्ढों को भरने तथा आवश्यक होने पर अन्य कार्यवाहियां करने को कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने जनपद के प्रमुख दुर्घटना स्थलों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए संबंधित थाना अध्यक्षों से दुर्घटना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कारणों का पता लगाने तथा इस संबंध में अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर बेहतर ढंग से काम करने को कहा जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी शक्तिप्रिय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट,समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज