नगर क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सोमवार को छोड़कर प्रत्येक दिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू।

शुगर और बी.पी. की दवाइयां और खून जांच निशुल्क उपलब्ध।

मऊ, 21 फरवरी 2024

नगर क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लाभ उठाने वाले धनेश (40) भीटी निवासी ने बताया कि पास में अस्पताल होने के कारण मेरे परिवार की एक बच्ची का आज टीकाकरण हुआ और हम लोग फोन के माध्यम से किसी को भी भेज कर डॉक्टर साहब से परामर्श लेकर अस्पताल से ही दवाइयां निशुल्क मंगवा लेते हैं।

शशिकला (37) ने बताया कि उसकी बेटी को मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी और बुखार हुआ है, साथ ही उसे भी कमजोरी महसूस हो रही थी, जिसके लिए उसने अपने नजदीकी अस्पताल पर पहुंचकर डॉक्टर को समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने जरूरी जांच कराते हुए निशुल्क दवाइयां दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नन्दकुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक नगरी स्वास्थ्य केंद्र जिसको आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहा जाता है। सरकार के निर्देश पर जनता को टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के लिए सोमवार को छोड़कर मंगलवार से रविवार तक प्रत्येक दिन सुबह 09:00 बजे से दिन में 03:00 बजे तक टीकाकरण का लाभ दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बी.के यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक नगरी स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) को निर्देश दिया गया है कि बाकायदा बैनर और पोस्टर लगाकर मोहल्लों और कस्बों में जाकर सोमवार को छोड़कर प्रत्येक दिन शुरू हुए टीकाकरण का प्रचार और प्रचार किया जाए, जिससे कि कोई भी गर्भवती महिला और जन्म से लेकर 5 साल तक का बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर बैनर लगाकर टीकाकरण किया जाए, इस तरह के पूरे दिशा निर्देश दिए गए हैं। हमारे सभी नगरी स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती और नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं। इसकी जानकारी देते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर हनुमान नगर–भीटी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक राय ने बताया कि सरकार के एजेंडे में है कि सभी नगर क्षेत्र में निवास करने वाले परिवार को टीकाकरण का लाभ उनके सुविधा के अनुसार कार्य दिवस पर प्राप्त हो सके, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में सोमवार को छोड़कर प्रत्येक दिन टीकाकरण करने के लिए सभी नगरी स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र पर मोबाइल के माध्यम से ई–संजीवनी नेशनल टेली मेडिसीन सर्विस के तहत भी हम लोग आम जनता को रोग को लेकर परामर्श देते हैं। हमारे केंद्र पर ब्लड प्रेशर के साथ खून की जांच में हीमोग्लोबिन, टाइफाइड, मलेरिया, सिफीलिस एचआईवी, शुगर और हेपेटाइटिस की जांच निशुल्क उपलब्ध है। इसमें हमारे सभी सहयोगी कर्मी प्रवीण यादव फार्मासिस्ट, सुमित चौहान एलटी, प्रीति सिंह स्टॉफ नर्स, नितेश पांडे सपोर्ट स्टाफ लग कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज