आजमगढ़ हथिया में पुलिस भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर सॉल्वर को बैठाने के आरोपी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपने बुआ के घर के पर 24 वर्षीय प्रशांत कुमार पुत्र शिवपूजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत कुमार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर का निवासी था। 17 फरवरी को उसको पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा में रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में दूसरी पाली की परीक्षा में बैठना था। लेकिन आरोप है कि उसने अपने स्थान पर बिहार निवासी एक सॉल्वर को बिठाया था जिसको अधिकारियों ने पकड़ लिया था।

मामले में सॉल्वर के साथ ही प्रशांत कुमार के खिलाफ भी रानी की सराय थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तभी से प्रशांत कुमार की तलाश में थी। प्रशांत कुमार के पिता शिवपूजन का आरोप है कि एक दिन पूर्व उसके घर पर एसटीएफ ने छापा मारा था और तोड़फोड़ की थी। वहीं घटना के दिन से ही प्रशांत कुमार के बड़े भाई पंकज कुमार को रानी की सराय थाना पुलिस ने अपने यहां बिठाकर रखा था।

तीसरे दिन जब छोड़ने की बात आई तब वहां की पुलिस ₹2 लाख रुपए मांगने लगी। इन्हीं सब कारणों से प्रशांत कुमार काफी क्षुब्ध था और मानसिक दबाव में था वह अपनी बुआ के घर वर्तमान में था। जहां पर उसने फांसी लगा ली।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज