Mau News : 565 विद्यालयों के मान्यता रद्द होने की खबर से मचा हड़कंप
मऊ जिले के शिक्षा विभाग में इस समय हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जिले में यू डाइस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल डाटा अपलोड न होने के कारण 565 विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की नोटिस जारी की गई है।
बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में शामिल सभी विद्यालयों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। डेटा अपलोड न करने वाले विद्यालयों को 9 फरवरी तक की अंतिम सीमा निर्धारित कर दी गई हैं
ईएमआईएसई इंचार्ज सुधांशु ने बताया कि जिले के हर विद्यालय को एक कोड मिला हुआ है। प्रत्येक विद्यालय के छात्रों का डाटा उस पोर्टल पर अपलोड होता है। यह एक एकीकृत जिला सूचना प्रणाली है। कुल 565 विद्यालयों में से जिनका डाटा नहीं मिला है 274 विद्यालय बेसिक शिक्षा के और 291 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा के अधीन संचालित हो रहे। इनकी मान्यता रद्द करने की नोटिस जारी हो गया है। बीएसए के इस आदेश से शिथिलता बरतने वाले सभी विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है।
उधर विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि चूंकि सभी बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है इसलिए डाटा अपलोड करने में दिक्कत आ रही।