मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर 50 हजार के इनामी अमित राय को UP STF ने दबोचा

ब्यूरो, ग़ाज़ीपुर

माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अमित राय को मंगलवार दोपहर अयोध्या से दबोच लिया गया। पचास हजार के इनामी अमित राय को एसटीएफ ने हाईवे के रौनाही टोल से पकड़ा। अमित राय पर गाजीपुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती अपहरण समेत 26 मामले दर्ज हैं। अमित को मुख्तार के करीबी शूटरों में से एक माना जाता है। वह लंबे समय से मुख्तार के गैंग में काम कर रहा है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से तमंचा कारतूस भी बरामद किया है।

आईएस-91 गैंग के सरगना विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसती पुलिस और एसटीएफ के हाथ सटीक मुखबीरी के बाद उसका शूटर लगा। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही की टीम ने लखनऊ में कवायद के बाद पता चला कि माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अमित राय अयोध्या में रह रहा है। एसटीएफ की टीम अयोध्या पहुंची और जमीनी स्तर पर तलाश शुरू कर दी। एसटीएफ के मूवमेंट की सुगबुगाहट पर अमित राय अयोध्या से निकलने लगा तो रौनाही टोल के पास पर उसे दबोच लिया।

2011 में गांव के युवक का किया था अपहरण

पुलिस के अनुसार अमित माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर होने के साथ ही अपने गाव और बाहरी युवकों के साथ गिरोह बनाकर अपराध करता है। उसने 2011 में अनूप राय के साथ मिलकर संतोष राम का अपहरण किया था, हालांकि बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अमित जेल चला गया। जमानत पर छूट कर आने के बाद भी अपराध करता रहा।

पड़ोसियों पर ही फायरिंग में कई हुए थे घायल

अमित राय का गांव के ही रविन्द्र नाथ राय से राजनीतिक दुश्मनी चली आ रही थी। इसके कारण रविन्द्र नाथ राय एवं इनके घर वालों को जान से मारने की योजना बनाई। मित्र अनूप राय के साथ मिलकर बनायी और इन लोगों ने पूर्वनियोजित योजना के तहत दिनांक 16 मई की रात्रि रविन्द्र नाथ राय और परिजनों पर पड़ोस में तेरही में जाते समय हत्या करने की नियत से फायरिंग कर दी। रविन्द्र नाथ राय एवं परिजनों ने घर में घुस गये, जिससे उनकी जान बच गयी। इस घटना में रविन्द्र नाथ राय के घर के कई लोग घायल हो गये थे। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज