महाराष्ट्रमें आग लगने से महाराष्ट्र की सरकारी हस्पताल में 10 नवजात शिशु की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शनिवार को सरकारी अस्पताल में आग लग जाने की वजह से 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गयी। अस्पताल के सिक न्यूबोर्न यूनिट में आग लगने की वजह से वहां मौजूद 17 शिशुओं में केवल 7 को ही बचाया जा सका। जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना करीब देर रात दो बजे हुई। जैसे ही ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने यूनिट का दरवाज़ा खोला और कमरे में आग की लपेटें देखी तो तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हालाँकि आग लगने की पूरी वजह अभी तक साफ़ नहीं हुई है।

भंडारा जिले के सिविल सर्जन प्रमोद खंदाते ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में दो न्यू बोर्न यूनिट मौजूद हैं। आग लगने की घटना आउट बोर्न यूनिट में हुई। जिसकी वजह से 10 नवजात बच्चे मौत के गले में समा गए। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर तीन महीने तक बतायी जा रही है। खंदाते ने कहा कि बच्चों को जिस वार्ड में रखा जाता है, वहां लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत होती है। साथ ही खंदाते ने कहा कि वार्ड में आग बुझाने वाले उपकरण भी थे और कर्मियों ने उनसे आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वहां काफी धुआं हो रहा था। प्रमोद खंदाते ने कहा कि आग का शिकार होने वाले बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गई है और बचाए गए सात बच्चों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है। साथ ही आईसीयू वार्ड, डायलिसिस और लेबर वार्ड से रोगियों को दूसरे सुरक्षित वार्ड में भेज दिया गया है।

अस्पताल में आग लगने की वजह से हुई बच्चों की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।

सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में आग शोर्ट सर्किट के कारण लगी है। लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल में लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज