संघ के वरिष्‍ठ विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में हुआ निधन, कुछ दिनों से थे बीमार

एमजी वैद्य के निधन पर संघ परिवार शोक में डूब गया है। संघ से जुड़े लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि एमजी वैद्य का निधन शनिवार दोपहर 3.35 बजे एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ। विष्णु वैद्य ने कहा कि उनको कोरोना का संक्रमण हुआ था, लेकिन वो संक्रमण से उबर गए थे।

एएनआइ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के विचारक माधव गोविंद वैद्य (MG Vaidya) का निधन हो गया। संघ के विचारक वैद्य का निधन महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ है। वे 97 वर्ष के थे। 11 मार्च को नागपुर में उनका 97 वां जन्‍मदिन मनाया गया था। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, नितिन गडकरी आदि मौजूद रहे थे। संघ के पहले आधिकारिक प्रवक्ता रहे वैद्य पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और नागपुर के स्पंदन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। वैद्य का अंतिम संस्कार रविवार को अंबाजारी घाट पर किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज