Lockdown Extension News: महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
ब्यूरो,मुम्बई
मुंबई, एएनआई। Lockdown In Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, आपातकालीन, स्वास्थ्य और चिकित्सा, कोषागार, आपदा प्रबंधन, पुलिस को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों को 15 फीसद स्टाफ या 15 व्यक्तियों जो अधिक हो उसके साथ काम करना होगा। सभी निजी कार्यालय 10 फीसद स्टाफ या 10 व्यक्तियों जो अधिक हो उसके साथ काम कर सकते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि 30 जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी। टीवी पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, इसलिए पाबंदियों में ढील नहीं दी जा सकती। उद्धव ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे रियायतें दी जाएंगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज