छूट की साथ आलू के बीज पाकर खिल उठे किसानों के चेहरे
मऊ। आलू के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन हेतु उद्यान विभाग द्वारा जनपद मऊ में 90 कुंतल आलू का आधारित बीज का वितरण बुधवार को राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर से किया गया। इस वर्ष बाजार में आलू की ज्यादा कीमत होने के कारण उद्यान विभाग द्वारा जनपद के किसानों को बीज उत्पादन के उद्देश्य एवं नया बीज संरक्षित करने के लिए आधारित प्रथम श्रेणी में कुफरी सिंदुरी प्रजाति का 45 कुंतल ,कुफरी चिप्सोना का 22 कुंतल एवं कुफरी बहार ओवर साइज का 23 कुंतल , कुल 90 कुंतल बीज, 100 से अधिक किसानों के मध्य प्रथम आवक, प्रथम पावक आधार पर नगद विक्रय किया गया। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि आधारित
प्रथम कुफरी सिंदूरी और चिप्सोना प्रजाति के बीज पर रुपए 500 के छूट के उपरांत रुपया 2995 प्रति कुंतल और ओवरसाइज कुफरी बहार को रुपए 2270 प्रति कुंतल से वितरण किया गया। वितरण में किसानों को आगामी दिनों में संभावित बरसात और मौसम की जानकारी करते हुए बीज को शोधन उपरांत बुवाई करने की सलाह दी गई। योजना प्रभारी अरुण कुमार यादव ने आलू को भोज्य आलू के स्थान पर बीज उत्पादन कर आगामी वर्ष में स्वयं के अतिरिक्त अन्य किसानों को भी आधारित द्वितीय बीज के रूप में विक्रय कर गुणवत्तापूर्ण आलू की खेती को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया गया। किसानों द्वारा और नई प्रजातियों के बीज की जानकारी भी की गई।