पिपरी डीह रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आया युवक सर धड़ से जुदा
आज दिनांक 21. 10. 24 .को DSCR/BSB से समय 7:40 बजे पिपरी डीह किलोमीटर नंबर 78 /02 पर MRO की सूचना पर मैं ASI संजीव कुमार मिश्रा साथ कांस्टेबल रामप्रकाश सिंह बाई रोड समय 7:50 बजे रवाना होकर घटना स्थल पर समय करीब 9:00 बजे पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ व उप निरीक्षक काशीनाथ चंदेल साथ स्टॉप थाना सराय लखनसी जिला मऊ मिले उक्त स्थान पर मृतक का शव गर्दन से कट कर दो हिस्सों में रेल लाइन के बाहर पड़ा था मृतक व्यक्ति को आस पास के लोगों से पहचान कराई गई पहचान नहीं हो सकी मृतक का फोटो लेकर व्हाट्सएप पर वायरल होने पर मृतक के परिजन समय करीब 11:25 बजे घटनास्थल पर उपस्थित हुए मृतक की पहचान राजू कुमार S/Oशिवनाथ राम निवासी पीरुवा थाना रानीपुर जिला मऊ उम्र 20 वर्ष के रूप में मृतक के पिता द्वारा पहचान की गई उक्त घटना किसी अज्ञात गाड़ी से होना पाया गया घटना की सूचना स्टेशन मास्टर पिपरी डीह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई।शव को उक्त उपनिरीक्षक द्वारा चेक कराए जाने पर कोई यात्रा टिकट या अन्य प्राधिकार पत्र नहीं मिला। उक्त घटना के कारण कोई गाड़ी विलंबित नहीं हुई ।मौके की कार्यवाही पूर्ण कर समय करीब 12:25 बजे उनि काशीनाथ चंदेल अग्रिम कार्रवाई हेतु शव को थाने लेकर चले गये।मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक मऊ के आदेश अनुसार उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा की जाएगी ।