गोरखपुर में मद्धेशिया समाज करेगा रैली
नगर के ब्रम्ह स्थान सहादत पूरा स्थित मध्य देशीय अतिथि भवन के सभागार में मध्यदेशीय वैश्य महा सभा की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमे आगामी22 दिसंबर को गोरखपुर में आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया ।इस अवसर पर मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रांतीय महा मंत्री गिरीश चंद्र मद्धेशिया ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उन्नयन तथा विकास के लिए राजनीतिक जागरूकता अनिवार्य है।राजनीतिक भागीदारी से ही समाज की दिशा और दशा बदल सकती है ।इस अवसर पर महासभा के युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि आगामी 22दिसंबर को गोरखपुर में मद्धेशिया कानू हलवाई वैश्य की विशाल और ऐतिहासिक हुंकार रैली आयोजित की जाएगी ।
उक्त रैली का मूल उद्देश्य गांव गांव नगर नगर घर घर में जाकर वैश्य समाज के मान सम्मान के साथ साथ स्वाभिमान के लिए सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता लाना ।रैली को सफल बनाने के लिए डा रामगोपाल गुप्त को प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष अमिला नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता को जिला संयोजक तथा मनोज गुप्ता को सह संयोजक व कुर्थी जाफर पुर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी तथा सामाजिक राजनीतिक व्यापारिक सेवाओं में महत्व पूर्ण योगदान देने वाले अतुल मद्धेशिया को जिला अध्यक्ष और अशोक कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री तथा मनोज मद्धेशिया को रतन पूरा ब्लॉक का संयोजक और संजय मद्धेशिया को जिला कोषाध्यक्ष का पद भार सौंपा गया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अतुल मद्धेशिया ने कहा कि हुंकार रैली में मऊ जनपद का योगदान अतुलनीय और ऐतिहासिक होगा।बैठक को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस नाथ गुप्त राष्ट्रीय चेयरमैन उमेश चंद गुप्त युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रोशन मद्धेशिया महिला संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा सरिता मद्धेशिया किरण मद्धेशिया आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमराज मद्धेशिया जगदीश प्रसाद गुप्त विकास गुप्ता दीपक गुप्ता रवि मद्धेशिया राजेश कुमार रक्तवीर विशाल मद्धेशिया समेत पचासों लोग मौजूद रहे ।