जिसने एक इन्सान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई

मऊ थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन के आग्रह पर शहर में थैलेसीमिया के बच्चों के लिए ब्लड की इमरजेंसी केसेस को देखते हुए मऊ की मशहूर व मारूफ समाजिक संस्था Ray of humanity के तत्वाधान में आज रविवार को शारदा नारायण हॉस्पिटल में रक्तदान महादान शिविर (एक शाम थैलेसीमिया के नाम) का आयोजन किया जिसमें मऊ स्टार फाउंडेशन ने भी अपना योगदान कर के मऊ और आस पास में थैलेसीमिया के बच्चों की बढ़ती ब्लड की कठिनाइयों से परेशान बच्चों को उम्मीद की एक किरण देने का काम किया है। आज लगभग तीन दर्जन लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें रे ऑफ़ ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष जमाल अर्पण के भतीजों युसुफ बेलाल और शोएब बेलाल ने पहली बार ब्लड डोनेट किया।

फिरोज़ अहमद ग्रेटेस्ट कंप्यूटर, मोहम्मद उमैर,नसीम,शाहिद, रे ऑफ़ ह्यूमैनिटी के सोशल मीडिया मैनेजर अहमद खिज़र,आसिफ, अंज़र फ़राज़, शाहनवाज अहमद,सलमान, मोहम्मद आमिर,मुस्कान तनवानी, मोहम्मद रिज़वान, महमूद आलम, मोहम्मद मसूद,अहमद कमाल, बासीम ज़की, ज़ीशान अतहर, मोहम्मद हमदान, अदनान खुर्शीद, अरशद जमाल, मोहम्मद दानिश और शफ़ीउर्रहमान आदि ने ब्लड डोनेट किया उसी बीच बीबी पुर से आय पत्रकार कमलेश पाल के भतीजे निखिल पाल (13 साल) को संस्था ने ब्लड देकर उनकी ज़िंदगी बचाने का काम किया!! रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वालों में रे ऑफ़ ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष जमाल अख्तर अर्पण, थैलेसीमिया के अध्यक्ष अज़हर फ़ैज़ी रे ऑफ़ ह्यूमैनिटी के कोषाध्यक्ष आबिद आज़मी, कार्यकारी अध्यक्ष बेलाल अहमद, ओबादा हारिस, जनरल सेक्रेट्री उस्मान फरकलीत, प्रबंधक मज़हर अंसारी,जनरल सेक्रेट्री साकिब अयाज़, सोशल मीडिया मैनेजर इम्तियाज़ नोमानी,स्टार फाउंडेशन के एमडी अक़दस रशाद,थैलेसीमिया के महा सचिव व सचिव रवि खुशवानी और खालिद मुस्तफा, रे ऑफ़ ह्यूमैनिटी के सदस्य शादाब आलम, नेता दिलीप कुमार पांडेय, आदिल चांदनी, मोहम्मद साकिब,शमीम, अयाज़ अहमद सरफराज़ अहमद, फिरोज़ अनवर,, स्टार फाउंडेशन अध्यक्ष नूर आलम,मोहम्मद उमर आदि व अन्य लोग उपस्थित रहे... शहर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं अध्यक्ष जमाल अख़्तर अर्पण ने शहरवासियों से अनुरोध किया की आप लोग भी आगे आकर रक्तदान महादान कर के थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करें!



अन्य समाचार
फेसबुक पेज