विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर दे विशेष ध्यान, शिक्षक अभिभावक बैठक में अभिभावकों को करें प्रेरित।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
लड़कियों के शत प्रतिशत नामांकन एवं विद्यालय में उनके ठहराव सुनिश्चित करने हेतु करें विशेष प्रयास:- जिलाधिकारी।
आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कायाकल्प के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में 19 पैरामीटर पर संतृप्तिकरण 99.2% है। सबसे कम नगर क्षेत्र के 38 विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य 97% पूर्ण हो चुका है। विद्यालयों के निरीक्षण कार्यों की समीक्षा में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण कार्य किए गए। उन्होंने बताया कि विकास खंडवार डीबीटी पेंडेंसी अभी 11.53% है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 28 जून को स्कूल खुलने के उपरांत अब तक लगभग 10000 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है। पूर्व में यह नामांकन 1 लाख 12000 के करीब था अब 1 लाख 22000 के करीब हो चुका है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में हमारा लक्ष्य इसको 1 लाख 30000 तक ले जाने का है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस कार्य हेतु उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से अगस्त माह में अभियान चलाने तथा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। विशेष कर लड़कियों का नामांकन बढ़ाने तथा उनकी नियमित उपस्थिति हेतु विशेष करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने इस कार्य हेतु खंड विकास अधिकारी,उप जिला अधिकारी के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को प्रथम बुधवार को होने वाले अभिभावक टीचर बैठक में लेखपाल, रोजगार सेवक, सचिव एवं कोटेदारों के माध्यम से अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने हेतु मोटिवेट करने को भी कहा। इसके अलावा 14 एवं 15 अगस्त को विद्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने तथा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने के भी निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने हेतु नवाचार को बढ़ावा देने को कहा, जिससे बच्चे नियमित विद्यालयों में उपस्थित रहे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय से संबंधित डाटा समस्त खंड विकास अधिकारी एवं एसडीएम को उपलब्ध कराने तथा नियमित उनसे समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा जिससे बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में बढ़ाई जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपद, तहसील एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति तथा उनके शैक्षिक उन्नयन में खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए जिससे परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक उन्नयन में सुधार हो सके। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, ई ओ नगर पालिका दिनेश कुमार सहित समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।