Mau Crime: मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रमेश सिंह काका गैंग के सदस्य की स्कॉर्पियो हुई जब्त
मऊ जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रमेश सिंह काका गैंग के एक सक्रिय सदस्य की स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। आपको बता दें कि भैरव सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी पहसा थाना हलधरपुर द्वारा अपनी अपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन द्वारा एक स्कॉर्पियो गाड़ी ली गई थी। इस गाड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 32 हजार रुपए है। भैरव सिंह ने यह गाड़ी अपनी काली कमाई द्वारा अपनी सास के नाम पर खरीदी गई थी। इस स्कॉर्पियो का उपयोग वह अपने निजी कार्य के लिए करता था।
भैरव सिंह के ऊपर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। उस पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा थाना सरायलखंसी में दर्ज है। गौरतलब है कि मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस समय अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज