सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए डॉक्टर पवन मद्धेशिया को किया गया सम्मानित

नगर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक तथा प्रेमा चिकित्सालय एंड लेजर सेंटर के स्वामी डा पवन कुमार मद्धेशिया को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा सर्वाधिक मोतिया बिंद का ऑपरेशन करने के लिए लोकप्रिय जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने से नगर वासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ मद्धेशिया ने वर्ष 2023 - 2024 में सर्वाधिक मोतियाबिंद का रिकॉर्ड ऑपरेशन कर जनपद में कीर्तिमान स्थापित किया तथा विगत वर्षों में आपके द्वारा न्यूनतम मूल्यों में सभी मरीजो का आपरेशन किए साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांच कर इलाज किए जो अनुकरणीय है ।

इस सुकृत्य से जनपद के जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार मिश्र ने डॉ मद्धेशिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत दर्जनों अधिकारी गण मौजूद रहे।इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष डा रामगोपाल गुप्त ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि डा मद्धेशिया निश्चित रूप से गरीबों की चिकित्सा बहुत ही सेवा भाव से करते हैं वे धार्मिक सामाजिक तथा चिकित्सीय सेवाओं में निस्वार्थ भाव से असहाय व निर्धन रोगियों के सेवा करते रहते है।आज सभी आशीर्वाद तथा दुआओ का ही परिणाम है कि उनकी कीर्ति चारो तरफ फूलों के सुगंध की तरह फ़ैल रही है।आपके द्वारा विगत पांच वर्षो में 58724 मोतियाबिंद की ऑपरेशन हुआ साथ ही साथ आँखों से सम्बंधित अन्य लगभग 15000 छोटे बड़े ऑपरेशन किए इस अवसर पर मध्यदेशीय वैश्य महा सभा प्रदेश महा मंत्री अभिषेक मद्धेशिया समेत दर्जनों सामाजिक संस्थाओं से डा मद्धेशिया के इस उपलब्धि पर शुभकामनाओं तथा बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज