मऊ में 3000 एड्स रोगी जिलाधिकारी ने जाहिर की चिंता

जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित रेडरन मैराथन (युवा उत्सव) के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला एवं पुरुष युवाओं को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में यूथ फेस्ट के अवसर पर रेडरन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमे स्नातक तक के बालक एवं बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा युवा पुरुष एवं महिला मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा में एक जागरूकता पैदा होती है, जो समय-समय पर होनी चाहिये। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना, उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ आम जनमानस भी एचआईवी एड्स से होने वाले दुष्प्रभाव तथा उसके बचाव के संसाधनों के प्रति जागरूक होना चाहिए। मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम गुलशन कुमार, द्वितीय राहुल एवं तृतीय टिंकू यादव रहे। बालिका वर्ग में अंशिका यादव प्रथम, कुमारी श्वेता द्वितीय एवं अर्चना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 दिया गया। उक्त मैराथन बालक वर्ग की 05 किमी और बालिका वर्ग की 03 किमी की आयोजित की गई। बालक वर्ग में सांत्वना पुरस्कार विजेता धीरज, आरिफ, मनीष राजभर, रोहित यादव एवं शुभम यादव को दिया गया। वही बालिका वर्ग में मानसी यादव, अनीसा, अन्नू, सुप्रिया चौहान एवं द्वियांशी को सांत्वना पुरस्कार देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ को क्रीड़ा अधिकारी श्री देवी प्रसाद सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल, कोच अखिलेश, रीमा, मोईन एवं भूपेंद्र द्वारा संपादित कराया गया। इस अवसर पर दिशा टीम के जयंती प्रसाद ने एचआईवी के चार कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जनपद में 3060 एचआईवी पॉजिटिव मरीज पंजीकृत है, जिनकी दवा एआरटी से चल रही है। थीम-4 की बात' यूथ फेस्ट का मुख्य थीम भी रखा गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नागेंद्र पांडेय द्वारा सभी का स्वागत कियागया। टीआई बलवानी एवं कृषक संस्था के अनुपम, मुरली ने व्यवस्था देखी। दिशा टीम के मनीष, बृजेन्द्र प्रताप ने मैराथन दौड़ के आयोजन में समस्त व्यवस्था में सहयोग किया।उक्त कार्यक्रम उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर के सिंह के अनुरक्षण में किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम में आये आगंतुकों, प्रतियोगियों का धन्यवाद किया ।