जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंकर्स का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बैंकर्स के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित समुहो के खाता खोलने एंव बैंक क्रेडिट लिंकेज कराने में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यशाला में बैंकर्स को प्रशिक्षण देने हेतु नेशनल रिसोर्स पर्सन के० श्रीनिवास एंव अजीत कुमार को राज्य मुख्यालय द्वारा नामित किया गया था, इस कार्यशाला में समूह को बैंक से जोड़ने में आने वाली समस्याओं को कैसे दूर किया जाये उसपर भी विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से जोड़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में बैंकर्स सहयोग करें, जिससे छोटे-छोटे उद्यमी अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकें। लीड बैंक मैनेजर ने सभी बैंकर्स से कहा कि उद्योग से संबंधित लंबित फाइलों को विशेष ध्यान देकर ऋण वितरण करने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि समूहों के बीच बैंकर्स की टीमें जाएं जिससे उन्हें यह महसूस हो कि बैंकर्स के अधिकारी कर्मचारी हमारा सहयोग कर रहे हैं और समूह की महिलाएं मनोभाव से बैंकर्स के कर्मियों से जुड़कर अनेकों प्रकार के छोटे-मोटे उद्योग कर सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को उनके गांव में ही बीसीसी सखी के माध्यम से धनराशि की लेनदेन करने हेतु प्रेरित करें, जिससे उन्हें अनावश्यक बैंक शाखाओं का चक्कर न लगाना पड़े। कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक, चीफ मैनेजर एस०बी०आई०, जिला मिशन प्रबन्धक एन०आर०एल०एम० तथा जनपद मऊ के विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज