मतदाता जागरूकता अभियानों के तहत आयोजित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान देने पर पत्रकार रंजीत राय हुए सम्मानित।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान तेजाब पीड़ित महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम, महिला कार्मिकों द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग जनों की खेलकूद प्रतियोगिता, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता तथा ट्रांसजेंडर समूह के लोगों द्वारा बार आयोजित गई रैली, दिव्यांग महिला एवं पुरुषों द्वारा ट्राई साइकिल रैली सहित अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्कूल तथा कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई इन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार श्री रंजीत राय ने अपने पोर्टल जन गण की आवाज के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया तथा जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियानों को जन जन तक पहुंचाने में विशेष योगदान दिया। श्री रंजीत राय के इस विशेष प्रयास को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में आज जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह द्वारा पत्रकार रंजीत राय को शाल एवं रामचरितमानस की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज