जिलाधिकारी के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के जनपद स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक संपन्न

योजना हेतु चयनित 22 ग्राम पंचायतो का जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया गया अनुमोदन।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के घटक प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना हेतु जनपद स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) रश्मि मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामीण योजना ऐसे ग्राम पंचायत में लागू की जानी है जहां पर वर्ष 2011 की जनगणना एवं क्षेत्र दृष्टिकोण के आधार पर 50% से अधिक अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को सामान्य आबादी के समक्ष लाना है।यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। पूर्व में भी जनपद के 12 ग्राम पंचायत का अनुमोदन किया गया था। इस बार 22 ग्राम पंचायत को इस योजना से लाभान्वित किया जाना है। इस योजना हेतु चयनित ग्राम पंचायत में पेयजल व स्वच्छता से संबंधित आधारभूत संरचनाओं का विकास, ठोस एवं द्रव अवशिष्ट निपटान हेतु सुविधाओं का विकास, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचायलयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य,नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तथा सर्व ऋतु संपर्क मार्ग एवं सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जानी है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अनुमोदन हेतु प्रस्तुत समस्त 22 ग्राम पंचायत को अनुमोदन हेतु संस्तुति प्रदान की।अनुमोदित ग्राम पंचायत में विकासखंड कोपागंज से तीन, मोहम्मदाबाद गोहाना से 7 रानीपुर से 6 घोसी, परदहां एवं बड़राव से दो-दो ग्राम पंचायत शामिल हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज