नाली और रास्ते के निर्माण को लेकर लगातार दूसरे दिन रतनपुरा में हुआ प्रदर्शन

छिछोरे करौदी में राजभर बस्ती को छोड़ कर किए जा रहे नाली खड़ंजे के निर्माण व प्रधान की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने दुसरे दिन भी रतनपुरा ब्लाक पर किया प्रदर्शन। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांग पत्र विकास खंड अधिकारी को दिया गया।

भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने कहां की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार मे आज भी गांवों में आने जाने के लिए एक साफ सुथरा रास्ता नहीं है। नल जल योजना सिर्फ कागजों पर दिखाई दे रहा है। गांव में आपको कहीं भी नल जल योजना का कनेक्शन नहीं मिलेगा। गरीबों के नाम पर वोट मांग कर सत्ता में योगी मोदी की सरकार बड़े कॉर्पोरेट पूंजीपत्तियां की सेवा में लगी हुई है। गरीबों के विकास के नाम पर पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है गरीबों का विकास ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने कुटूर उद्योगों को बढ़ावा देने से होगा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है कहीं भी कोई उद्योग धंधे नहीं लगाए गए। रोजगार के नाम पर जो भी भरती निकल रही हैं वह पेपर लीक आउट करके गरीबों के नौकरियों को लूट लिया जा रहा है। पुलिस भर्ती का ताजा ताजा घटना आप देख सकते हैं। इसी तरह शिक्षक भर्ती में आज भी लखनऊ में अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र के लिए धरना दे रहे हैं। यह सरकार दलितों पिछड़ों गरीबों अल्पसंख्यकों की विरोधी सरकार है। खेग्रामस के जिला संयोजक ओमप्रकाश ने कहा कि रतनपुरा ब्लाक के छिछोरे करौंदी राजभर बस्ती में नाली खरंजा बनाने में जो भेदभाव हो रहा है वह कोई नई बात नहीं है। पूरे ब्लॉक में गरीबों कमजोरों के गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। हर गांव में पानी निकासी की समस्या ,रोशनी युक्त रास्ते की समस्या, पानी पीने की समस्या बनी हुई है। लेकिन सरकार ढिंढोरा पीट रही है पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है। रोजगार के अभाव में गांव के नौजवान पलायन करने को मजबूर है। मनरेगा में काम नहीं है जो काम है वह ठीका पर कराया जा रहा है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कल्पना, लल्लन सिंह ,राम शबद, सुग्गन यादव, कांत यादव, महेंद्र राजभर, महेश, रमाकांत, मुन्ना भारती, महिमा देवी, फूलमती, पूनम ,रंभा, बिंद्रा, पुष्पा, धनौती रुगदी, मीणा, विजय बहादुर, शामिल रहे। *बसंत कुमार द्वारा जारी*7355651626



अन्य समाचार
फेसबुक पेज