उ0प्र0 ना0पु0 परीक्षा (आरक्षी) 2023 में दूसरे की जगह परीक्षा देने के प्रकरणों में कुल 06 गिरफ्तार
थाना मुहम्मदाबाद। उ0प्र0 ना0पु0 परीक्षा 2023 के अवसर पर आज दिनांक 18.02.2024 को थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रार्न्तगत पब्लिक महिला शहर इण्टर कालेज मे पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में एक व्यक्ति (अभियुक्त) जो किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर बैठकर परीक्षा दिये जाने की सूचना प्राप्त हूई, जिस पर जांच पड़ताल की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभ्यर्थी शन्नी राज पुत्र रामकेवल राम सा0 पिण्डोहारी थाना हलधरपुर जनपद मऊ के स्थान पर सोनू कुमार पुत्र शत्रुधन राम सा0 मड़ैली बढनपुरा मुस्तफाबाद थाना हलधरपुर जनपद मऊ द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से परीक्षा दिया जा रहा था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सोनू कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोपागंज। उ0प्र0 ना0पु0 परीक्षा 2023 के अवसर पर आज दिनांक 18.02.2024 को थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत सनबीम स्कूल अलीनगर में पुलिस भर्ती परीक्षा की द्धितिय पाली में एक व्यक्ति (अभियुक्त) जो किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर बैठकर परीक्षा दिये जाने की सूचना प्राप्त हूई, जिस पर जांच पड़ताल की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभ्यर्थी अभय कुमार चमकार पुत्र चन्द्रदेव निवासी धनपुरी सहडोल मध्य प्रदेश के स्थान पर सुमन कुमार पुत्र लक्ष्मीकांत मंडल निवासी हरनहा थाना जमुई बिहार द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से परीक्षा दिया जा रहा था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सुमन कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना दोहरीघाट। उ0प्र0 ना0पु0 परीक्षा 2023 के दिनांक 17.02.2024 की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान विक्ट्री इन्टर कॉलेज दोहरीघाट में कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने की कोशिश में अभियुक्त संतोष कुमार महतो पुत्र श्यामदेव महतो निवासी वार्ड नम्बर 03 परसाही सिरसिया थाना खुटौना जनपद मधुबनी बिहार को बायोमैट्रिक्स व आधार वेरिफिकेशन के दौरान सदिग्ध पाये जाने पर हिरासत में लिया गया। जांच व पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की यह मूल अभ्यर्थी नितीश राजभर पुत्र जयगोविन्द राजभर निवासी पिलखी वरूणा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के स्थान पर प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था। इस सम्बन्ध में उक्त दोनो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 35/24 धारा 419,420,467,468,471,120बी भदवि0 व 6/10 उ0प्र0सा0 परीक्षा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा संतोष कुमार महतो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
*थाना कोतवाली।* उ0प्र0 ना0पु0 परीक्षा 2023 के दिनांक 17.02.2024 की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान मुस्लिम इन्टर कालेज हट्ठीमदारी में कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र व आधार लेकर मूल अभ्यर्थी शैलेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र की जगह पर परीक्षा देने की कोशिश में आलोक उर्फ दीपक कुमार गुप्ता निवासी हीरा साव इटौरा थाना मानपुर जनपद नालंदा बिहार को बायोमैट्रिक्स व आधार वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/24 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
साथ ही साथ दिनांक 17.02.2024 को द्वितीय पाली में ही अमृत पब्लिक स्कूल सहादतपुरा में कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र व आधार लेकर अपने भाई बृजेश सिंह के जगह पर परीक्षा देने की कोशिश में राकेश सिंह पुत्र स्व0 कन्हैया सिंह निवासी पलिया थाना रानीपुर जनपद मऊ को बायोमैट्रिक्स व आधार वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी पाये जाने पर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में उक्त दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/24 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।