वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथो के प्रारंभिक चिन्हीकरण की कार्यवाही प्रारंभ करने के दिए निर्देश।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त उप जिला अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो/पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक संपन्न

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथो के प्रारंभिक चिन्हीकरण किए जाने को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर ऑफिसर्स एवं उप जिलाधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर ऑफिसर्स को विधानसभावार उनके क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त बूथों का कम से कम तीन बार निरीक्षण करने को कहा जिससे बूथो के क्रिटिकल्टी एवं वल्नरेबल्टी की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को वीएम-1(वल्नरेबल्टी मैपिंग) रिपोर्ट संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं थाना अध्यक्षों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समस्त बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाएं एवं रूट चार्ट की भी जांच करने को कहा, जिससे समय रहते सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने वैकल्पिक मार्गो के बारे में भी पूर्व में प्लान तैयार रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बूथों के निरीक्षण के दौरान मतदान प्रभावित करने वालों के साथ ही मतदान प्रक्रिया से प्रभावित होने वालों के बारे में भी विस्तृत जानकारी एकत्रित करने को कहा, जिससे संबंधित लोगों के खिलाफ समय रहते आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने उच्च एवं समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/ सेक्टर ऑफिसर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने को भी कहा। उन्होंने चुनाव से संबंधित समस्त प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से पूर्ण करने को कहा, जिससे सफलतापूर्वक आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय ने भी चुनाव कार्य को आसान के साथ ही कठिन बताते हुए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने तथा उनका पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों से समय रहते आयोग के निर्देशानुसार सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा, जिससे चुनाव कार्य आसानी से सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,अपर जिला अधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा समस्त पुलिस सेक्टर ऑफिसर उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज