फर्जी तरीके से जमीन बैनामा करने के मामले दीवानी कोर्ट में हुई सुनवाई।

मऊ: उत्तर प्रदेश के दीवानी कोर्ट में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़सा अंसारी की आज दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में फर्जी तरीके से जमीन बैनामा करने के मामले में सुनवाई हुई है और अगली सुनवाई की डेट कल 14 फरवरी 2024 दी गई है और वही अफ़सा अंसारी पर पचहत्तर हज़ार का इनाम भी घोषित है। वही अफ़सा अंसारी एक साल से लगातार फरार चल रही है और पुलिस अफ़सा अंसारी की लगातार तलाश कर रही है। टीकर



अन्य समाचार
फेसबुक पेज