परीक्षा में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड परीक्षा की बैठक हुई संपन्न
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी, सी.सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा 2024 के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी, सी.सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा 2024 दिनांक 13, 14, 15, 19, 20, एवं 21 फरवरी 2024 को 09 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है।
परीक्षा केन्द्रों के नाम जिसमें शारदा देवी आर्य बालिका इंटर कॉलेज लोहाटिकर, मुस्लिम इंटर कॉलेज, आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, मोमिन अंसार गर्ल्स इंटर कॉलेज अतरारी, एम.एस. पूर्वांचल बालिका इंटर कॉलेज रेवरीडीह, नेशनल इंटर कॉलेज नादवासराय, महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय कसारा, परमानंद इंटर कॉलेज कसारा एवं भृगुनाथ इंटर कॉलेज पारा मुबारकपुर मऊ में परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा में कुल 6363 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 3334 छात्र एवं 3029 छात्राएं हैं। परीक्षा केंद्रों पर 09 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 जोनरल मजिस्ट्रेट की देख रेख में परीक्षाएं सम्पन्न होगी।
अपर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा भी यूपी बोर्ड की तरह ही संपन्न होगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम आदि होना आवश्यक है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की परीक्षा केन्द्रों का पुनः भ्रमण कर ले, जिससे परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए की परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी कर्मचारी बिना आईडी कार्ड नहीं प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्रों पर शौचालय महिला/पुरुष एवं पानी तथा बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के निकटतम पुलिस स्टेशन को भी इसकी जानकारी देने को कहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। यदि किसी भी केंद्र की परीक्षा लिक हुई तो परीक्षा से संबंधित सभी कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, समस्त केंद्र व्यवस्थापक एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।