जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षाअधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक संपन्न।

परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षा को सकुशल कराए सम्पन्न: जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक नगर पालिका कम्युनिटी हाल में संपन्न हुई। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा हेतु जनपद में कुल 39 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 13 सेक्टर एवं दो जोनल मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई गई है। प्रारम्भिक परीक्षा में जनपद में कुल 17741 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों को आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रक्रिया पूर्ण कराकर समय सीमा के अंदर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराए। पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी को निर्देश दिए की परीक्षा केंद्र एवं अन्य जगहों पर जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह समय से अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहे।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज