तहसील परिसर में EVM मशीन रख लोगों को दिलाया जा रहा भरोसा: विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम मशीन पर सवाल उठाएजाने के बाद प्रशासन का अभियान

जनपद मऊ के तहसील सभागार में ईवीएम मशीन को आम लोगों के सामने रख इसका प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। साथ ही लोगों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रति विश्वास दिलाये का काम किया जा रहा है।

पांच विधानसभा में मिली विपक्षी दलों की करारी हार और लोकसभा चुनाव के आने के बाद से लगातार विपक्षी दलों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रति अविश्वास दिखाई जा रहा है। जिसको लेकर लगातार विपक्षी दल राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक बयान भी दे रहे हैं।

इस बीच प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रति लोगों का विश्वास जगाये जाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राजनीतिक दलों को समय-समय पर इसकी निगरानी हेतु स्ट्रांग रूम की पड़ताल कराई जाती है। वहीं आम जनमानस को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की महत्ता एवं इसकी विश्वसनीयता के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

तहसील परिसर में रखे एवं मशीन को निर्धारित प्रशिक्षक द्वारा निम्न बिंदुओं के साथ समझाया जा रहा है • सबसे पहले अपने मनचाहे प्रत्याशी और उसके चुनाव चिन्ह के सामने वाला नीला बटन दबाए. • बटन दबाए जाने के बाद जब बत्ती जलने लगे और बीप की आवाज आने लगे • बीवी पैट में उस निशान के साथ मिलान करें। मनचाहे निशान के बटन दबाए अनुसार अगर बीवी पेट में 7 सेकंड के लिए वह निशाना सही दिखता है तो माना जाएगा कि आपका वोट सही जगह गया है। तहसील सभागार में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा के आदेश के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लगाया गया है। लगाएंगे मशीन में लोग अपने इच्छा अनुसार बटन दबाकर चेक करते हैं कि मशीन में प्रत्याशी को दिया गया वोट सही जा रहा है या नही.



अन्य समाचार
फेसबुक पेज