बीती रात जनपद मऊ के गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में लेखपाल खेदारू यादव और 7 साल के मासूम की हुई दर्दनाक मौत।
उक्त लेखपाल इस समय मधुबन तहसील में कानूनगो पद पर प्रोन्नत हो चुके थे। विवाह निमंत्रण से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक निजी मैरिज हॉल से वापस आ रहे थे तभी पीछे से आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया और रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जिससे मौके पर भीड़ छूट गई वहीं सामने से आ रहे जिलाधिकारी की गाड़ी ने तुरंत ही दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृत व्यक्ति में खेदारू यादव निवासी लैनो दोनवार उम्र 55 वर्ष बताया गया वहीं 7 साल के मासूम का नाम शिवराज पुत्र संजय बताया गया है।
शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर लेखपाल संघ के सैकड़ो पदाधिकारी सहित तहसील के कर्मियों की भीड़ लगी रही और दिवंगत लेखपाल के प्रति लोगों की सहानुभूति भी दिखी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज