पुलिस लाइन में जनपद के सभी सब इंस्पेक्टर के प्रशिक्षण को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, एसपी ने मामले में दी जानकारी*

आजमगढ़ के पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के सभी थानों में तैनात 201 सब इंस्पेक्टर के लिए विशेष प्रशिक्षण की कार्यशाला पुलिस आयोजित की गई जिसमें इन सभी सब इंस्पेक्टर को अपराध की विवेचना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई इसके अलावा शासन की प्राथमिकताओं व जनता को राहत देने संबंधी तमाम विषयों पर जानकारी दी गई।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग अपराध में सभी सब इंस्पेक्टर को जानकारी दी। खास कर धारा 307 व 308 के बारे में जानकारी दी गई कि इनकी विवेचना कैसे करें। जो विपन बरामद होते हैं उसके महत्व को बताया गया। डॉक्टर से क्या पूछना है। डॉक्टर का क्या बयान दर्ज करना है। महिला व बालिका संबंधी अपराधों की प्रति संवेदनशीलता और नियम कानून के बारे में बताया गया। 161 व 164 के अंतर्गत बयान दर्ज करने को लेकर जानकारी दी गई। सीआरपीसी की नोटिस के बारे में बताया गया। जन शिकायतों के निस्तारण व निष्पक्ष जांच को लेकर प्रशिक्षित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज