अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने तथा अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने के दिए निर्देश

टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा नगरीय क्षेत्रों में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के संबंध में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न।

आज जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में जनपद के टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा शहर एवं नगरीय क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने जनपद के चिन्हित टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ अभियोजन एवं पुलिस पक्ष की तरफ से प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय में मजबूत तथ्यों एवं निर्धारित तिथियां में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। इस दौरान शहर एवं नगरीय क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कार्यों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जनसुनवाई के दौरान सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अतिक्रमित भूमि को खाली करने के निर्देश दिए।इसके अलावा अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में संबंधित ठेकेदारों के अलावा अन्य से कार्य कराए जाने की जांच करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, साथ ही शराब की दुकानों में भी लाइसेंस धारकों के अलावा अन्य लोगों द्वारा दुकान संचालित किए जाने की जांच कर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री,अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त थानाध्यक्ष एवं अभियोजन पक्ष के अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज