समस्त अवशेष कार्यों को दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रियल टाइम खतौनी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न
आज जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में रियल टाइम खतौनी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 1639 ग्राम पंचायतो के सापेक्ष 1218 ग्राम पंचायतो में रियल टाइम खतौनी का कार्य पूर्ण हो चुका है,जो कुल का 74.31 प्रतिशत है। अभी भी पूरे जनपद में 25.69%कार्य अवशेष है। बैठक के दौरान तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना में अभी भी 40.18 प्रतिशत कार्य अवशेष पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को विशेष प्रयास कर दिसंबर माह के अंत तक सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा तहसील मधुबन में 25.72 प्रतिशत तथा तहसील सदर में अभी भी 23.06 प्रतिशत कार्य अवशेष रहने पर उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियो को कार्यों में तेजी लाते हुए माह के अंत तक सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारियो को राजस्व वादों की अधिकता की स्थिति में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी न्यायिक को स्थानांतरित करने को कहा, जिससे समस्त राजस्व वादों का यथाशीघ्र निस्तारण कार्य पूर्ण किया जा सके। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव एवम् समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।